Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट:हाई-वे पर बाइक सबार को ट्रक ने रौदा,मौत

अपडेट:हाई-वे पर बाइक सबार को ट्रक ने रौदा,मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) टीवी ठीक कराने जा रहे बाइक सबार दो युवको को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी| जिससे एक की दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि एक को गम्भीर हालत में सीएचसी में भर्ती किया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तकीपुर निवासी 24 वर्षीय गोविन्द पुत्र जोगराज अपने साथ गाँव के ही राजन पुत्र अमर सिंह टीवी सही कराने बाइक से फर्रुखाबाद जा रहे थे| तभी इटावा-बरेली हाई-वे पर सकबाई स्थित गिरजादेवी इंटर कालेज के निकट मोड़ पर मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी| जिससे गोविन्द की मौत हो गयी| जबकि राजन गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी प्रीती आदि परिजन मौके पर पंहुचे| सड़क पर कुछ लोगों ने जाम लगाने का भी प्रयास किया| लेल्किन बाद में पुलिस ने समझा-बुझा कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा | जख्मी राजन को सीएचसी में भर्ती किया गया| मौके पर दारोगा हरवेंद्र सिंह, संजय सिंह आदि पंहुचे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments