Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रेन के शौचालय में मिली युवक की लाश

ट्रेन के शौचालय में मिली युवक की लाश

फर्रुखाबादल बीती देर रात ट्रेन के शौचालय में युवक की लाश मिली| सूचना पर पंहुची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी|

कासगंज की तरफ से आयी ट्रेन की बोगी में बीती रात लगभग 12 बजे कुछ लोगो ने एक युवक की लाश देखी| इसके बाद उसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गयी| स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी मौके पर पंहुची और शव कब्जे में ले लिया| युवक आसमानी शर्ट, नीली जैकेट जींस का पेंट व काले जूते पहने था| उसकी शिनाख्त ना होने पर जीआरपी ने पोस्टमार्टम की तैयारी आकर ली| चर्चा है कि युवक की हत्या की गयी| लेकिन जीआरपी उसे आत्महत्या मान कर जाँच कर रही है|

जीआरपी के उप निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया की जाँच में लग रहा है की युवक ने पहले फांसी लगाने का प्रयास किया होगा| जब वः सफल नहीं हुआ तो उसने कुछ जहरीला पदार्थ खाया| प्यास लगने पर वह ट्रेन के शौचालय में लगा| लेकिन अभी कुछ साफ़ नहीं कहा जा सकता| उसके पास एक कासगंज से फर्रुखबाद का टिकट मिला और हाथ पर आकाश लिखा था| पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण साफ़ होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments