Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन लूट की घटनाओं से दहला मोहम्मदाबाद

तीन लूट की घटनाओं से दहला मोहम्मदाबाद

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात बदमाशों ने तीन लूट की घटनाओ को अंजाम दिया| जिससे क्षेत्र की जनता में दहशत का माहौल है| पुलिस ने सूचना पर जाकर जाँच पड़ताल की| लेकिन कोई आरोपी हाथ नही लगा|

बीती रात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढ़नपुर निवासी कन्हैया लाल के घर अपना कारनामा किया| पिकअप से आये बदमाश उसकी दो बकरी व एक भैस खोलने लगे| खटपट की आबाज सुनकर कन्हैया लाल जागे तो बदमाशो ने उनके सीने पर तमंचा रख दिया| जिसके बद वह तीनो मबेशी खोलकर ले गये|

बदमाश मबेशी गाँव से कुछ दूरी पर शराब ठेके के निकट पिकअप पर भैस व बकरी लाद रहे थे| तभी उधर से मोहम्मदाबाद निवासी आढती कल्लू पुत्र छोटे गुप्ता अपनी आढ़त नवीगंज से बंद कर बाइक से उधर से निकले| बदमाशो ने उसे भी तमंचा दिखाकर रोंक लियाआ और कई बदमाशो ने मिलकर उसकी चैन अंगूठी लूट ली| इसके बाद बदमाश फरार हो गये| बदमाशो ने पोपी नगला के निकट गाडी से भैस गिरा दी| जिससे उसकी मौत हो गयी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| मौके पर पुलिस पंहुची| आढती ने पुलिस को बताया कि उससे चेन, अंगूठी व 34 हजार रूपये लूट लिये गये|

बीती रात कानपुर में सैनिक के पद पर तैनात धर्मेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नगला पोपी रोडबेज बस से लगभग 10 बजे उतरकर पैदल ही अपने घर जा रहे थे| तभी बदमशो ने उन्हें खरऊआ पुल के निकट घेर लिया| बदमाशो ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया| एक ही रात में तीन जगह लूट की घटना होने से जनता में डर का साम्राज्य नजर आने लगा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments