Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकोहरे में पिकअप पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

कोहरे में पिकअप पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

फर्रुखाबाद: बीती रात सबारीयां लेकर आ रही गाड़ी अनियांतित होकर पलटगयी| जिससे उसमे बैठ एक की मौत हो गयी| वही आधा दर्जन सबरियाँ जख्मी भी हो गयी|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कादरी गेट निवासी सुरेन्द्र उर्फ़ कुना मिश्रा पुत्र रामपाल बुलेरों पर सबार होकर फर्रुखाबाद आ रहे थे| सड़क में घना कोहरा था| जिस कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा| अचानक थाना कमालगंज के ग्राम उबरीखेडा के निकट बुलेरो पलट गयी| जिससे उसमे बैठे सुरेन्द्र मिश्रा ,कानपुर नगर निवासी आर के पाण्डेय, माधुरी पत्नी विधाचरन निवासी झसी जहानगंज, कल्ली पत्नी नंदलाल निवासी इलाहाबाद, मैनपुरी मुनेश पुत्र शिवराम, इलाहाबाद निवासी केदार नाथ व उनकी पत्नी समारी देवी के साथ ही साथ विवेक पुत्र रज्जन निवासी खैरत हमीरपुर बुरी तरह जख्मी हो गये|

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| जंहा से सभी को सीएचसी में भर्ती किया गया| लेकिन हालत गम्भीर होने पर सुरेन्द्र को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे| मृतक के परिजनों ने बताया की वह प्रापर्टी डीलिंग कर कार्य करता था| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया की दुर्घटना ग्रस्त पिकअप को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कर लिया गया है| समाचार पत्र लाने का कार्य करती थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments