फर्रुखाबाद: बीते कई-कई महीने से ठेका मजदूरों को वेतन ना मिलने से उनमे मायूसी छा गयी है| ठेका मजदूर पूरी तरफ से अब आन्दोलन की राह पकड़ने की रणनीति बना रहे है|
नगर के लाल दरवाजे स्थित बीएसएनएल कार्यालय परिसर में टीसीसीडब्लूयू के बैनर तले आयोजित बैठक में आवाज बुलंद की गयी| बैठक में संगठन के प्रांतीय सचिव जीतलाल मौर्य ने कहा की बीएसएनएल प्रबन्धन व ठेकेदार मिलकर ठेका मजदूरों का शोषण कर रहे है| सभी ठेका मजदूर अपने हक के लिये संगथित होकर संघर्ष करेगे| यदि जल्द ही बकाया मजदूरी, ईपीएफ, ईएसआई आदि नही मिली तो संगठन अनिश्चित कालीन संघर्ष करेगा|
जिलाध्यक्ष रामनिवास गंगवार ने कहा कि हक हासिल करने के लिये संघर्ष ही विकल्प है| साथ ही उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर भी बल दिया| आलोक मिश्रा, स्वाती भारद्वाज, रमाकांत, रोहित कटियार, योगेन्द्र प्रताप, रामनिवास, रोशन लाल, शिव प्रसाद, प्रशांत कुमार व मुकेश कुमार आदि रहे|