Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपेंड पर लटकी मिली ट्रक चालक की लाश

पेंड पर लटकी मिली ट्रक चालक की लाश

फर्रुखाबाद:बीती रात किसी समय ट्रक चालक की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी| उसका शव सुबह पेड़ पर लटका मिला| पुलिस ने मौके पर जाँच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर के निकट इटावा-बरेली हाई पर पास सुबह बालम खीरा के पेड़ पर एक ग्रामीण की लाश लटकी देख कुछ लोगो ने डायल 100 को सूचना दी| सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पंहुची और शहर कोतवाली पुलिस को अबगत कराया| जिसके बाद कोतवाली के एसएसआई श्रीकान्त यादव व आईटीआई चौकी इंचार्ज रामप्रकाश मौके पर पंहुचे| उन्होंने शव को पेड़ से नीचे उतारा|
मौके पर भीड़ लग गयी| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी|

इसके बाद चौकी के सिपाही अखिलेश यादव ने मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब में मोबाइल मिला| पुलिस ने मोबाइल से सम्पर्क कर परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर मृतक के चाचा लाला राम मिश्रा व पिता संतकिशोर अपने अन्य परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पंहुचे| चाचा लालाराम ने बताया कि मृतक 50 वर्षीय परमानंद बरेली में ट्रक चलाने चलाने का कार्य करता था| बीते गुरुवार को वह बरेली ट्रक चलाने के लिये निकला और फिर लौट के नही आया| उन्होंने बताया की परमानंद का विवाह नही हुआ था| वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था| लालाराम ने उसकी हत्या कर शव पेंड पर टांग देने का भी आरोप लगाया है|

एसएसआई श्रीकान्त यादव ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments