Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोर्ट में मामला होने के बाद भी पुलिस ने ढ़ाया कहर

कोर्ट में मामला होने के बाद भी पुलिस ने ढ़ाया कहर

फर्रुखाबाद: बीते कई महीनों से कोर्ट में विवादित मकान का वाद विचाराधीन होने के बाद भी पुलिस ने अपना रुतबा कायम करने के लिये विवादित मकान में तोड़-फोड़ की|

थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर जटपुरा निवासी सोनेलाल पुत्र रामसरन ने मुख्यमंत्री, मानवाधिकार, आईजी कानपुर व डीजीपी को शिकायत भेजी है| जिसमे कहा है कि न्यायालय सिबिल जज के पास उनके विवादित आवास का मामला विचाराधीन है| इसकी सूचना एसपी व अन्य प्रशासनिक अफसरों को बीते 3 दिसम्बर को डांक द्वारा भेज दी गयी थी|

ग्रामीण का आरोप है की प्रकरण विवादित होने के बाद भी थाना पुलिस ने उसके यंहा जाकर विवादित आवास ध्वस्त कर दिया| ग्रामीण ने आवश्यक कार्यवाही के लिये लिखा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments