स्कूटी व टैम्पो की भिडंत में छात्र की मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:स्कूटी पर सबार होकर जा रहे चार छात्रों की भिंडत टैम्पो से होने पर एक छात्र की मौत हो गयी| जबकि अन्य तीन जख्मी हो गये| पुलिस ने सभी को लोहिया अस्पताल भेजा|

शहर कोतवाली के ग्राम सातनपुर निवासी 16 वर्षीय अमन पुत्र देवेन्द्र यादव के साथ ही 15 वर्षीय विशाल पुत्र रंजीत, 15 वर्षीय राजीव पुत्र हरीशरण ग्वालटोली फतेहगढ़ व 14 वर्षीय ऋतिक पुत्र ब्रजेश निवासी नारायणपुर स्कूटी से फतेहगढ़ की तरफ जा रहे थे| तभी अचानक सीएमओ कार्यालय के सामने सुबह लगभग 9 बजे किसी वाहन को ओवर टेक करने के चलते सामने से आये टैम्पो की आमने-सामने भिंडत हो गयी|

जिसमे सभी स्कूटी सबार नाबालिक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| पुलिस ने सभी को लोहिया अस्पताल भेजा जंहा अमन को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि अन्य तीनो छात्रो का इलाज चल रहा है| स्कूटी अमन ही चला रहा था |घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |