Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब के लिये रूपये ना देने पर फायरिग

शराब के लिये रूपये ना देने पर फायरिग

फर्रुखाबाद: दबंग ने शराब के लिये रूपये ना देने से खफा होकर अंड्डा विक्रेता के साथ पहले मारपीट की और उसके बाद फायरिंग कर दी| पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है|

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी जान अली निवासी राजकपूर मोहल्ला भीखमपुरा चौराहे पर अंडे की ठेली लगाते हैं।बीते बुधवार की शाम खंदिया मोहल्ले के विकास यादव अपने साथी राजा व शीबू के साथ ठेली पर आ गये| उन्होंने राजकपूर से शराब के लिये 1500 रुपयों की मांग की| जब उसने मना किया तो पहले उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर विकास से फायरिंग कर दी| मोहल्ले के कुछ लोगो ने उसे बचाया|

हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments