Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसरकारी मुलाजिम के बेटों पर युवती से दुष्कर्म का आरोप

सरकारी मुलाजिम के बेटों पर युवती से दुष्कर्म का आरोप

फर्रुखाबाद: पहले प्रेम जाल में फंसाकर उसने जीवन साथी बनाने के सपने दिखाये और उसे अपने साथ भगा ले गया| बाद में उसे अपने घर में रखकर अपने भाईयों के साथ मिलकर महीनों दुष्कर्म किया| पुलिस मामले में कार्यवाही की तैयारी कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती बीते दिनों अपने प्रेमी सुमित के साथ चली गयी थी| लेकिन जब वह वापस आये तो कुछ लोगो ने उसका समझौता करा दिया| युवती का आरोप है कि इस उसके बाद बीते 4 सितम्बर 2017 को आरोपी प्रेमी अपने भाईयों के साथ आया और उसे घर से जबरन ले गया| सभी भाईयों ने युवती के साथ गैंगरेप किया|

बाद में डरा-धमकाकर छोड़ दिया| पीडिता का कहना है कि आरोपियों के पिता सरकारी अफसर के पद पर जनपद में ही तैनात है| जिस कारण उसने कोई कार्यवाही नही की| बुधवार को वह अपने घर पर थी| उसकी माँ कही बाहर किसी काम से गयी थी| तभी आरोप अपने भाईयों के साथ आया और उसके ही घर में सामूहिक दुष्कर्म कर दिया|घटना की सूचना पीड़िता ने कोतवाली में दी और कार्यवाही के लिये पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने आरोपी प्रेमी सुमित को कोतवाली में बैठा लिया| कोतवाल दधिबल तिवारी ने कहा की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments