Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEइज्जत घर के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, बाइक तोड़ी

इज्जत घर के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, बाइक तोड़ी

फर्रुखाबाद: इज्जत घर (शौचालय) निर्माण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया| मारपीट के दौरान फाबडे से हमला कर खून बहाने का प्रयास किया गया | वही बाइक में भी तोड़फोड़ की गयी|

कोतवाली फतेहगढ क्षेत्र के ग्राम बुढ्नामऊ रखा तिराहा निवासी जगत सिंह गाँव के ही खन्नी नगला में सरकारी शौचालय का निर्माण करा रहा था| तभी गाँव के ही अनुज पुत्र देवेन्द्र चौहान मौके पर आ गये| उन्होंने यह कहकर विरोध कर दिया की जिस भूमि पर शौचालय निर्माण कराया जा रहा है वह उनके मामा राजेश्वर सिंह की है| मना करने के बाद भी जब जगत सिंह नही माने तो अनूप ने उसके साथ हाथापाई कर दी|

मारपीट से आक्रोशित जगत ने अनुज पर फाबडे से हमला किया गया| जिससे वह घायल हो गया| वही जगत ने अनुज की बाइक में भी तोड़फोड़ आकर दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल के बाद दोनों को कोतवाली ले गयी| कोतवाल दधिबल तिवारी ने बताया कि तहरीर मिल गयी है| आरोप जगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments