फर्रुखाबाद: बिजली की बढ़ी दरो के साथ ही साथ किसानो की लगभग एक दर्जन समस्याओं के खिलाफ भाकियू ने जमकर प्रदर्शन कर योगी सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया| और बिजली की दरे कम ना करने पर ईट से ईंट बजाने की चेतावनी दी|
भारतीय किसान यूनियन के फ़तेहगढ़ के लोको रोड पर शिवा पैथोलाजी के सामने महापंचायत का आयोजन किया| जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रभा कान्त मिश्रा ने की| जिसमे किसानो ने योगी सरकार के खिलाफ अपना जमकर गुस्सा निकाला|
किसानो ने आलू का निर्यात कराये जाने व आलू का समर्थन मूल्य 1 हजार रूपये कुंतल करने, किसानो की फसल की लागत जोड़कर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर मूल्य निर्धारित करने, बिजली की बढ़ी दरो को जल्द वापस लेने, किसानों से नलकूप के कनेक्शन के नाम पर अबैध बसूली बंद करने आदि लगभग एक दर्जन मांगो को लेकर सरकार और अफसरों के खिलाफ जमकर बयानबाजी की गयी| इसके बाद सीएम योगी व जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर अजीत सिंह को सौपा|
जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य, अफरोज मंसूरी, सुबोध यादव, अरविन्द शाक्य, रामसेवक सक्सेना, हरिओम अग्निहोत्री, तारा देवी, रामसेवक सक्सेना, हीरावक्स, गुड्डू यादव आदि रहे|
इस दौरान