Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवत्सला व प्रीती सहित 6 अध्यक्षों ने ली शपथ

वत्सला व प्रीती सहित 6 अध्यक्षों ने ली शपथ

फर्रुखाबाद: नगर पालिका व नगर पंचायतो के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सभासदों ने शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ले ली | साथ ही अपने अपने क्षेत्रो में विकास कराये जाने का वादा किया|
दूसरी बार नगर पालिका पद के लिये निर्वाचित हुई वत्सला अग्रवाल को नगर मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र जैन ने शपथ ग्रहण करायी| उनके साथ ही 42 सभासदो ने भी शपथ ग्रहण की| शपथ ग्रहण के बाद वत्सला ने कहा कि नगर की लगभग 90 प्रतिशत सड़के बन गयी है | साथ ही उन्होंने कहा की नगर में घुमने वाले आवारा जानवरों को पकड़ने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने टाउन हाल, पटेल पार्क व एमआईसी भवन का निर्माण कराये जाने का भरोसा दिया| नौशाद अली, सतीश जाटव, पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, देवांश उर्फ़ देवू अग्रवाल, सुधांशु दत्त द्विवेदी, अनुराग दुबे, शरद श्रीवास्तव, आदि रहे|

वही कमालगंज में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीती नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीती महेश्वरी को एसडीएम सदर अजीत सिंह ने शपथ ग्रहण करायी| विधायक नागेन्द्र राठौर व ईओ के एन रावत मौजूद रहे प्रीती महेश्वरी ने बिना भेद भाव से नगर मे विकास कराने का वादा किया| वही मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये हरीश रावत को एसडीएम सदर से शपथ दिलायी| पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी, सचिन सिंह यादव,व्लाक प्रमुख राशिद जमाल, प्रदीप यादव, रामसेवक यादव, परमानन्द वर्मा आदि रहे|

वही कायमगंज में सुनील चक व सपा से कंपिल का चुनाव जीते उदय पाल यादव को एसडीएम कायमगंज ब्रजकिशोर दुबे ने शपथ ग्रहण करायी| इसके साथ ही शमसाबाद में पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता की माँ कृष्णा देवी ने भी शपथ ग्रहण की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments