Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएसए कार्यालय पर एबीएसए का धरना

बीएसए कार्यालय पर एबीएसए का धरना

फर्रुखाबाद: बीते 6 माह से वेतन भुगतान ना होने से आक्रोशित जनपद के सभी एबीएसए बीएसए कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये| उन्होंने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया|

बीते लगभग 6 माह से वेतन भुगतान ना होने से खफा जिले भर के एबीएसए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये| उन्होंने मांग कर कहा की नियमित वेतन व डीये व गतवर्ष के रुके वेतन का भुगतान किया जाये| सातवें वेतन मांग व एसीपी एरियर का भुगतान, जीपीएफ व एनपीएस पास बुक का भुगतान, 400 रूपये सीयूजी फोन के दिये जाये|

एबीएसए सुमित वर्मा ने बताया की अभी सांकेतिक धरना दिया गया था | बीएसए अनिल कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि मंगलवार को वेतन एबीएसए के खातों में पंहुच जाये व एरियर भुगतान के लिये शासन से प्रयास किया जा रहा है| सुमित वर्मा, मुन्ना लाल त्रिवेदी,वेगीश गोयल, शिवशंकर मौर्य, रमेश चन्द्र जौहर, सोमबीर सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments