Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeजिला प्रशासनमंडलीय खेलकूद में फर्रुखाबाद रहा अब्बल

मंडलीय खेलकूद में फर्रुखाबाद रहा अब्बल

फर्रुखाबाद: 26 वीं मंडलीय बाल क्रींडा प्रतियोगिता एवं शिक्षक समारोह में आखिर जनपद ने अपना जलवा कायम रखा| उसको प्रथम स्थान मिला| जिसके बाद टीम के लोगों ने जमकर जसं मनाया|
पुलिस लाइन मैदान में बीते शनिवार से चल रही प्रतियोगिता में सोमबार को अंतिम दिन आये परिमाण में फर्रुखाबाद को प्रथम, कानपुर नगर द्वितीय, इटावा तीसरे स्थान पर रहा| वही व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राथमिक में श्याम सुन्दर फर्रुखाबाद,कु० शौर्य कन्नौज, उच्च प्राथमिक स्तर कहकसा वानो फर्रुखाबादप्रथम, विवेक कुमार कन्नौज द्वितीय व शिवम श्रीवास्तव फर्रुखाबाद को तीसरा स्थान मिला| वही मंडलीय जनपद चैम्पियनशिप में फर्रुखावाद विजेता व कानपुर नगर उपविजेता रहा|
विजेता फर्रुखाबाद व कानपुर नगर की टीमो को भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक, बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह के साथ ही एडी डॉ० फतेह बहादुर सिंह व बीएसए अनिल कुमार ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया| अन्य विजेताओ को बाद में प्रतीक चिन्ह मिले|
रैली से सभी जिले के बीएसए कर गये किनारा
तीन दिन चली मंडलीय रैली में जनपद औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज व फर्रुखाबाद के बच्चो के प्रतियोगिता में हिस्सा लिया| आदेश के बाद भी किसी भी जनपद का कोई बीएसए रैली में उत्साह बर्धन करने नही पंहुचा| एडी ने जेएनआई को बताया की काम के चलते बीएसए नही पंहुच सके|
रंगारंग कार्यक्रम व छात्रों के करतब की हुई तारीफ
समापन पर सभी जनपदों के छात्रों ने अपने हैरतंगेज करतब दिखाकर दर्शको को ऊँगली मुंह में दबाने पर विवश कर दिया| पूरे दिन छात्र अपने एक बढ़कर एक करतब दिखाते रहे| वही रंगारंग कार्यक्रम भी मन भावन रूप से प्रस्तुत किये गये| छात्राओ के द्वारा गाया गया लोक गीत ने जमकर ताली बटोरी|
एबीएसए सुमित वर्मा, सोमवीर सिंह, बागेश गोयल, मुन्ना लाल त्रिवेदी, शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, शिक्षक नेता विजय बहादुर सिंह यादव, भुनेश पाठक, आरेंद्र यादव, जिला व्यायम शिक्षक संजीव कटियार, दुर्गा, चमन शुक्ला आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments