Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुख्य हत्यारोपी की गिरफ्तारी ना होने से फूटा गुस्सा

मुख्य हत्यारोपी की गिरफ्तारी ना होने से फूटा गुस्सा

फर्रुखाबाद: शहर के मोहल्ला छावनी के रहीस हत्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित लोगो ने कलेक्ट्रेट में हंगामा कर धरना दिया| बसपा और कांग्रेस के नेता भी पीड़ित की पैरवी में कलेक्ट्रेट पंहुचे|

शहर के मोहल्ला छावनी में जरदोजी कारखाना मालिक रहीस उर्फ बल्लू की 7 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही पुलिस ने छाबनी निवासी मृतक जरदोजी व्यापारी बल्लू उर्फ़ रहीस पुत्र बली मोहम्मद के भाई नूर मोह्म्मद ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने अंगूरी बाग़ निवासी घनश्याम पुत्र गुड्डू, छाबनी निवासी विकास उसके पिता जबाहर, दरीबा पश्चिम निवासी गोविन्द व विकास का बहनोंई रवि निवासी गढिया ढीलाबल के खिलाफ धारा 147,148,302,307,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस ने आरोपी जबाहर, रवि व गोविन्द को घटना वाली रात ही गिरफ्तार कर लिया था|

लेकिन मुख्य आरोपी विकास पुत्र जवाहर की गिरफ्तारी ना होने से आक्रोशित मृतक के परिजनों के समर्थन में आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। कलेक्ट्रेट में भारी भीड़ देखकर सिटी मजिस्टे्रट ने सीओ सिटी और कोतवाली फोर्स को बुला लिया। कुछ ही देर बाद यहां पर भारी फोर्स पहंुच गई। हंगामा बढ़ता देखकर सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यालय के बाहर आकर पीड़ितों की पैरवी में आए बसपा नेता उमर खां और सपा नेता अनस सिद्दीकी से वार्ता की।

सिटी मजिस्ट्रेट ने पीड़ित परिवार के लोगों को आश्वासन दिया | सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार के लोगों की एसडीएम सदर से मुलाकात करायी| मृतक रहीस के भाई नूर मोहम्मद के अलावा इकलाख खान, सभासद रफी अहमद अंसारी, मुवीन अंसारी, रियाजुल समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कांग्रेसी नेता अहमद अंसारी ने भी परिजनों की बात को उठाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments