Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEथाने में दो दिन से बैठा रोडबेज चालक

थाने में दो दिन से बैठा रोडबेज चालक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बीते दो दिन पूर्व रोडबेज की टक्कर से छात्रा घायल हो गयी थी| पुलिस चालक को दो दिन से थाने में बैठाये है| वही घायल छात्रा को उपचार के लिये भेजा गया था|

थाना क्षेत्र के ग्राम मनापुरा निवासी रामनरेश की 14 वर्षीय पुत्री शिवानी पहाड़पुर से लौट रही थी| तभी अचानक जरियनपुर की तरफ से आ रही रोडबेज बस से उसके टक्कर मार दी| जिससे वह चुटहिल हो गयी| पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और रोडबेज थाने में खड़ी करा ली| लेकिन दो दिन से पुलिस आरोपी चालक को थाने में ही बैठाये हुये है| उसका अभी चालान नही किया है|

थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौतम का कहना है की मुकदमा दर्ज हो गया है| कार्यवाही की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments