Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीडीओ को दौड़कर पीटने में प्रधान के पुत्र सहित 20 पर केस

बीडीओ को दौड़कर पीटने में प्रधान के पुत्र सहित 20 पर केस

फर्रुखाबाद:(कंपिल) जाँच करने के लिये गाँव गये बीडीओ को प्रधान के पुत्र सहित दौड़कर पीट दिया| इस घटना में पुलिस में मुकदमा दर्ज कर एक को जेल भेज दिया|

विकास खंड कायमगंज के ग्राम बहबलपुर धीमरनगला निवासी राजपाल की पत्नी से आवास के सम्बन्ध में पूंछताछ करने के लिये बीडीओ कमलेश कुमार बीते 8 दिसम्बर को गये थे| बीडीओ का आरोप है कि अचानक विवाद होने पर ग्राम प्रधान शशि के पुत्र शनि व मनी, डाबर अली, नबी अली, शप्पू के साथ ही साथ 15 अज्ञात लोगो ने उनके ऊपर हमला कर दिया| उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा| जिससे उनके चोटे भी आयी| पुलिस ने तहरीर,मिलने पर शनिवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

वही पुलिस ने एक आरोपी शप्पू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया| जंहा से उसे जेल भेज दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments