Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीएम की सभा के बाद भी बीजेपी हारी चुनाव

सीएम की सभा के बाद भी बीजेपी हारी चुनाव

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओ को आगमी 2019 के चुनाव की तैयारी में लग जाने की सलाह दी गयी| साथ ही साथ पार्टी ने अपनी निकाय चुनाव में हार की समीक्षा की| जिसमे कहा की सीएम योगी की सभा के बाद भी बीजेपी चुनाव हार गयी|

पार्टी के जिला कार्यालय आवास-विकास पर आयोजित हुई जिला एवं महानगर कमेटी की मासिक बैठक में चारो विधान सभा अध्यक्षों व नगर अध्यक्षों व बूथ पर प्रभारी मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिये चुने गये| जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी ने कहा कि बीजेपी की हार ही जीत है| क्योंकि उनका प्रचार खुद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ कर गये| उन्होंने कहा की जल्द ही बूट कमेटी व बीएलए तैयार किये जायेंगे| वही 2800 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर आमागी माह में सम्मेलन का आयोजन होगा|

महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि हमे सबसे पहले अपने आप को मजबूत करना होगा| ताकि पार्टी मजबूत हो सके| हमारा लक्ष्य आगामी 2019 लोकसभा के चुनाव में पार्टी को भारी जीत दिलाने का है| जिसे हर हाल में जितना है| पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित ने कहा कि डॉ० लोहिया कहते थे कि नेता का सम्मान करो उसकी गुलामी नही| आगामी बैठके अलग-अलग विधान सभाओं में होंगी|

जिला महासचिव मंदीप यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह कटियार, जियाउद्दीन, चन्द्रेश राजपूत,जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव, मुन्ना यादव, विवेक यादव, समीर यादव, जितेन्द यादव,ओमप्रकाश शर्मा, ब्रजेश पाल आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments