Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमानव रहित क्रासिंग बंद करने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

मानव रहित क्रासिंग बंद करने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

फर्रुखाबाद: बीती रात रेल कर्मियों के द्वारा मानव रहित रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर आ गये| उन्होंने कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया| एक घंटे तक जाम लगा रहा| पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम खुलवा दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर रशीदपुर मार्ग पर 143/10 व 144/1 के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग कई दशको से है| जो अमलैया, गंगोली,टीका नगला, बीसलपुर, महमदपुर, किसानन नगला, भूडनगला, बेनीनगला, गुजरपुर व लोहापानी सहित लगभग 14 गांवो के लोगो के निकलने का रास्ता है| जब ग्रामीणों को पता चला की रेलवे ने मानव रहित क्रासिंग बंद कर दी है तो वह आक्रोशित होकर सैकड़ो की संख्या में सड़क पर आ गये| उन्होंने रेलबे द्वारा बंद किये गये फाटक को तोड़कर फेंक दिया|
सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण पुन मौके पर महिलाओ व बच्चो के साथ पंहुचे और उन्होंने कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया| तकरीबन एक घंटे तक जमकर नारेबाजी हुई| इसके बाद सूचना मिलने पर थाने के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार सिंह मौके पर आ गये| उनकी ग्रामीण से नोकझोंक हो गयी| बाद में उन्होंने ग्रामीणों को समझा-कर जाम खुला दिया| वही बाद में सूचना पर जीआरपी भी पंहुची|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments