Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंडलीय खेलकूद की जगह शिक्षको में मारपीट प्रतियोगिता

मंडलीय खेलकूद की जगह शिक्षको में मारपीट प्रतियोगिता

फर्रुखाबाद: 26 वीं मंडलीय बाल क्रींडा प्रतियोगिता एवं शिक्षक समारोह के दूसरे दिन भी आधा समय विवाद और मारपीट में गुजरा| जिसमे प्रतियोगिता में खिलाडी को लेकर पुलिस पीटीआई और महिला पीटीआई के बीच पनपे विवाद के बाद जमकर महाभारत हुई| कानपुर के शिक्षको ने पुलिस पीटीआई को फिल्ड से दौड़कर पीटने का प्रयास किया|
प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुलिस लाइन फतेहगढ़ में प्राथमिक बालिका की कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था| जिसमे कानपुर और फर्रुखाबाद के बच्चे हिस्सा ले रहे थे| तभी कानपुर देहात के के खिलाडी छात्रा पर शिक्षक नेता विजय बहादुर ने आपत्ति कर दी| उन्होंने कहा की यह छात्रा बीते दिन जूनियर प्रतियोगिता में खेली थी इस लिये वह प्राथमिक में नही खेल सकती| इससे बाद कब्बडी प्रतियोगिता बाधित हो गयी| विजय बहादुर का विरोध करने के लिये कानपुर देहात की पीटीआई नीतू कटियार कब्बडी कोर्ट पर आ गयी| उन्होंने विजय बहादुर का विरोध किया|
महिला पीटीआई को कबड्डी कोर्ट में खड़ा देख पुलिस पीटीआई ने विरोध कर दिया| तो नीतू कटियार भड़क गयी| उन्होंने पुलिस पीटीआई पर हाथ उठाने का आरोप लगाया| यह सुनकर कानपुर के सभी पीटीआई व शिक्षक मौके पर एकत्रित हो गये| कानपुर देहात की पीटीआई पर हाथ उठाने के प्रयास का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया| बीच-बचाव करने फर्रुखाबाद के जिला व्यायाम शिक्षक संजीब कटियार पंहुचे लेकिन बात नही बनी|

देखते ही देखते पुलिस पीटीआई को कानपुर के शिक्षको ने मैदान में दौड़ा लिया| मैदान के बाहर जानकारी होने पर फर्रुखाबाद के शिक्षक भी आक्रोशित हो गये उन्होंने कानपुर के एक शिक्षक को दबोच लिया| कुछ लोगो ने मारपीट भी कर दी| घटना की सूचना मिलने पर बीएसए अनिल कुमार मौके पर पंहुचे| उनके सामने भी जमकर विवाद हुआ| बाद में मामले को रफा दफा कराकर प्रतियोगिता शुरू करायी|

बीएसए अनिल कुमार ने बताया की शिक्षकों में विवाद हो गया था| मामले को रफा-दफा कराकर प्रतियोगिता शुरू करा दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments