Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेक पर शिक्षको में खीचतान के साथ मंडलीय प्रतियोगिता का आगाज

ट्रेक पर शिक्षको में खीचतान के साथ मंडलीय प्रतियोगिता का आगाज

फर्रुखाबाद: 26 वीं मंडलीय बाल क्रींडा प्रतियोगिता एम शिक्षक समारोह का आगाज की बेहद खराब हुआ| जब एडी बेसिक व बीएसए के सामने शिक्षक नेता कई चरणों में विवाद और खीचतान करते नजर आये| विवाद जादा बढ़ता देख खुद एडी बेसिक व बीएसए ने समझाकर व विभागीय कार्यवाही की धमकी देकर मामले को रफा-दफा किया|
पुलिस लाइन मैदान में मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था| जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर किया| डीएम के सामने 400 मीटर जूनियर बालक-बालिका वर्ग की दौड़ आयोजित हुई| जिसमे फर्रुखाबाद के खाते में जीत गयी| इसी दौरान प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ| जिसमे पूर्व में चैम्पियन कायमगंज विकास खंड के प्राथमिक विधालय निजामुद्दीनपुर के छात्र अनवर को ट्रेक पर खड़ा किया गया| लेकिन कानपुर नगर के पीटीआई विकास तिवासी ने आपत्ति कर दी| उन्होंने कहा की यह छात्र काफी बड़ा है| जिस पर बीएसए अनिल कुमार ने खिलाडी छात्र अनवर को ट्रेक से हटाकर उसकी जगह विकास खंड बढ़पुर के प्राथमिक विधालय जनैया-सटैया के छात्र कौशलेन्द्र को दौड़ाया गया|
इस बात पर शिक्षक अरेंन्द्र यादव व कानपुर के पीटीआई विकास तिवारी में तीखी झड़प हुई| बाद में मंडलीय सहायक शिक्षा निर्देशक डॉ० फतेह बहादुर सिंह व बीएसए अनिल कुमार ने शिक्षको और सभी जनपदों के पीटीआई को कड़ी चेतावनी दी और प्रतियोगिता पुन: शुरू करायी| लेकिन कुछ ही देर बाद पुन: अनुशासन समिति के सदस्य व भूपेश गुट के शिक्षक नेता हरेन्द्र यादव में विवाद हो गया| पुन शिक्षक व कई जिलो के पीटीआई ट्रेक पर आकार खीचतान करने लगे| कानपुर नगर के पीटीआई विकास तिवारी के साथ जमकर खीचतान हुई| मामला विकास तिवारी के द्वारा ट्रेक पर माइक लेकर निर्देशन करने को लेकर उपजा| इस बार विवाद के बहाने कई शिक्षक नेताओ ने भी अपनी नेतागिरी चमकाने के लिये विवाद हो हवा द
शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव कानपुर के पीटीआई विकास तिवारी की तरफ से बोल रहे थे| उन्होंने खुली चेतावनी दी की कोई विकास तिवारी से माइक नही छीन सकता जो यह करेगा उससे वह निपट लेंगे| वही शिक्षक नेता भूपेश पाठक अपने संगठन के पदाधिकारी भूपेश के समर्थन में ट्रेक पर पंहुचे| कुछ नेताओ ने मारपीट करने का भी प्रयास किया| लेकिन सफलता नही मिली| शिक्षक नेता संजय तिवारी भी बीच-बचाब के लिये पंहुचे|

बीएसए अनिल कुमार ने जेएनआई को बताया की कानपुर के पीटीआई की आपत्ति पर कायमगंज के खिलाडी छात्र अनवर को हटाया गया| दूसरा छात्र दौड़ा है| शिक्षको में मतभेद हो गये थे| उन्हें समझाकर शांत कर दिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments