Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामनगरिया: अखाड़े में 56 हथियारों का प्रदर्शन करेंगे नांगा

रामनगरिया: अखाड़े में 56 हथियारों का प्रदर्शन करेंगे नांगा

फर्रुखाबाद: इस बार आयोजित होने वाले मेला रामनगरिया में कुछ खास देखने को मिलेगा| जिसके लिये साधू-संतों का पांचाल-घाट पर पंहुचाना शुरू हो गया है| कुछ दिनों के बाद ही कल्पवासी एक विशाल तम्बू का नगर बसा देंगे| जो एक महीने तक चलेगा| नांगा साधू इस बाद अपने अखाड़े को और अधिक आकर्षक करने की तैयारी में है| वह मेले के दौरान आयोजित होने वाले अखाड़े में इस बार 56 हथियारों का प्रयोग करेंगे|

1 जनवरी से मेला शुरू हो जायेगा| मेला में अपना ठिकाना बना रहे भीलबाडा राजस्थान के दानेश्वर धाम के साथु बाबा रामदास व बृज चौरासी परिक्रमा बद्रिका वन के कुंदन बाबा ने अपना डेरा जमा लिया है| बाबा रामदास वर्ष 1984 से रामनगरिया मेले में कल्पवास कर रहे| वही कुंदन बाबा वर्ष 1999 से मेले में कल्पवास कर रहे है|

नांगा साधू बाबा रामदास ने बताया की इस बार पहली बार अखाडे में 18 युवा साधू अन्य जिलो से आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे| जिसमे पटाबाजी, बल्लमबाजी, फरसा, कांता, दोधारु, चौमुखी, चक्र, वननेती व धनुष-वाण आदि सहित कुल 56 हथियारों का प्रदर्शन कर करतब दिखाएँगे| जो पहली बार रामनगरिया में होगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments