Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसमानता के प्रतीक थे डॉ०अम्बेडकर

समानता के प्रतीक थे डॉ०अम्बेडकर

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्वारा परिनिर्माण दिवस पर डॉ० भीमराव अम्बेडकर को याद कर उन्हें समानता का प्रतीक बताया| इसके साथ ही साथ उसके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया गया|
नगर के एनएकेपी डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में परिनिर्माण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के र्रूप में एबीवीपी ने मनाया| कार्यक्रम में मुख्य वक्ता परिषद के इटावा विभाग प्रमुख रश्मिराज अग्निहोत्री कहा की डॉ० अम्बेडकर ही समानता के प्रतीक है| उन्होंने भारतीय रचना की| उन्हें एबीवीपी हमेशा याद रखेगा|

अध्यक्षता कर रही कालेज की प्राचार्य डॉ० शशि किरण ने बताया कि भीमराव ने महिलाओ को पुरुषों के बराबर में लाकर खड़ा कर दिया| इटावा विभाग के सह-संयोजक अभिषेक वाथम ने कहा कि डॉ० अम्बेडकर दलितों के ही नही वल्कि सर्व समाज के लिये समान थे| डॉ० पारुल मिश्रा, रोहित शर्मा, दिलीप सोमबंशी, शिवम् कुशवाह, सचिन कुशवाहा, राहुल,अंकित दुबे आदि रहे| संचालन आकाश वाजपेयी ने किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments