Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाबा साहब के आदर्शो पर चलने का आह्वान

बाबा साहब के आदर्शो पर चलने का आह्वान

फर्रुखाबाद: संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस पर विभिन्य संगठनों ने उसकी प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उसके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया|

फतेहगढ़ के जेएनबी रोड तिराहे स्थित डॉओ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर सुबह से ही उन्हें उन्हें पुष्पांजली देने वालो का तांता लगा था| अखिल भारतीय अनुसूचित, जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा पर श्रदांजली का कार्यक्रम आयोजित हुआ| माल्यार्पण, बुद्ध वंदना कर विचारो की श्रंखला में श्रद्धांजलि दी गई तथा भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार से डॉ0अम्बेड़कर के जन्मदिवस 14 अप्रैल को एवं परिनिर्वाण दिवस 06 दिसंबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर अन्य राष्ट्रीय त्योहारों की तरह मनाए जाने की मांग की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ बुद्ध वन्दना,पंचशील से किया गया ।

62 वें परिनिर्वाण दिवस पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नानकचंद ने कहा कि हमें बिना किसी की आलोचना किए वैज्ञानिक बात पर विश्वास करना चाहिए, तथा बाबासाहब के विचारों को अपने आप में परिवर्तन करने की आवश्यकता है| जातिवाद के भेदभाव से कर्मचारी-अधिकारी दूर रहे एवं समाजवाद के रूप में संगठित होकर बाबा साहब के विचारों का चिंतन करे| उन्होंने भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार से डॉ0अम्बेड़कर के जन्मदिवस 14 अप्रैल को एवं परिनिर्वाण दिवस 06 दिसंबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर अन्य राष्ट्रीय त्योहारों की तरह मनाए जाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष दयानन्द ने कहा कि डॉ० अंबेडकर ने समतामूलक समाज का सपना संजोकर विषम परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण करते हुए हक वंचित समाज अधिकार के लिए संविधान रचने से पूर्व व रचने के बाद उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी| जवाहर सिह गंगवार एडवोकेट ने कहा कि बाबासाहब द्वारा दिया गयें संविधान को लागू कराने की हम सब की जिम्मेदारी है| इस अवसर पर राहुल कुमार ,विनोद कुमार ,दिनेश चन्द्र,नरेन्द्र सिंह,राजीव सिंह,राजवीर, रामतीर्थ ,संजीव कुमार ,पवन कठेरिया,सतोष कुूमार दिवाकर,राजेन्द्र वर्मा,सचिन कुमार,निरपदेश कुशवाह आदि रहे| संचालन दिनेश चन्द्र ने किया ।
एबीवीपी ने भी दी भीमराम को श्रदांजली
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने भी जेएनबी रोड तिराहे पर स्थित प्रतिमा पर श्रदांजली दी| नगर अध्यक्ष अंकित दुबे ने कहा कि समाज और देश को आगे बढ़ाने के लिये भीमराव की नीतियों की अवश्यकता है| राहुल सिंह, सचिन गौतम, पंकज सिंह, अर्पित दुबे, संदीप वाथम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments