Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीजेपी से टिकट दिलाने में ठगी की जाँच शुरू

बीजेपी से टिकट दिलाने में ठगी की जाँच शुरू

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी से सभासद की टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी| पुलिस सबूत तलाशने में जुट गयी है|

बीते दिन फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला बनखड़िया वार्ड नंबर 12 निवासी जितेंद्र कुमार कश्यप की तहरीर एसपी ने आदेश दिया| जिसके बाद ग्रानगंज निवासी भाजयुमो के जिलामहामंत्री शशांक शेखर व अमन गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने धारा 406 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था| जिसकी जाँच दरोगा छेदालाल दिवाकर को दी गयी|

पुलिस ने मामले में शिकंजा कसना शुरू कर दिया| जिसके चलते पुलिस मंगलवार दोपहर जितेन्द्र कश्यप के आवास पर पंहुची और काफी देर जाँच पड़ताल कर सबूत एकत्रित किये| इस सम्बन्ध में बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया की शशांक व अमन पार्टी के कोई पदाधिकारी नही है| टिकट के नाम पर रूपये लेने में पार्टी जाँच करा रही है| यदि मामला सत्य पाया गया तो पार्टी तत्काल कार्यवाही करेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments