Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEतालाब कब्जा करने में 18 ग्रामीणों पर मुकदमा

तालाब कब्जा करने में 18 ग्रामीणों पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) ग्राम सभा के तालाब पर अबैध कब्जा करके उस पर फसल उगाने के आरोप में लेखपाल ने 18 ग्रामीणों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| जिससे अबैध कब्जेदारो में हड़कम्प है|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंडल शंकरपुर के लेखपाल इंस्पेक्टर सिंह ने मुन्नूलाल पुत्र प्यारेलाल, परसराम, रामस्वरूप व तेजराम पुत्र भूरेलाल, अर्जुन पुत्र सरदार सिंह, हिमचल पुत्र नेकराम, दयाराम पुत्र रंगलाल, पूरन पुत्र पर्वत,हीरालाल पुत्र रतिराम,रामलड़ैते पुत्र श्रीपाल, महेश चन्द्र पुत्र रामेश्वर, सुरेश पुत्र विजई, अजय पुत्र मचले, रामऔतार पुत्र वीरसहाय, उदयभान पुत्र सीताराम, रामगोपाल पुत्र गेंदनलाल सहित कुल 18 लोगो के खिलाफ तालाब पर अबैध कब्जा करने के मामले में तहरीर दी|

लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपी ग्रामीणों न खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दरोगा यशपाल गौतम को सौपी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments