Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलंबित मामले जल्द ना निपटाने से डीएम खफा

लंबित मामले जल्द ना निपटाने से डीएम खफा

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पंहुचकर फरियादियो की समस्याओं को सुना और उनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिये| वही डीएम ने अफसरों को पुराने मामले जल्द निपटाने के भी निर्देश के साथ ही साथ तहसील दिवस से गायब आलू विकास अधिकारी का वेतन रोंकने के आदेश भी दिये|
सदर तहसील के तहसील दिवस में पंहुची जिलाधिकारी मोनिका रानी ने फरियादियो की समस्याओं को सुना| कमालगंज के नगला दाऊद निवासी छोटेलाल ने शिकायत कर कहा की बीते 27 अगस्त को उसकी पत्नी की मौत दीवार गिरने से हो गयी थी|तबसे वह लगातार मुआवजे के लिये दौड़ रहा है लेकिन उसे अभी तक मुआवजा नही मिला|

नगला डाल निवासी प्रेम सिंह, राजेश, अबधेश, मुन्ना सिंह ने शिकायत कर कहा की तीन साल पूर्व उनके गाँव में बिजली के पोल व तार लगा दिये गये लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर ना मिलने से गाँव में बिजली नही है| गदनापुर निवासी हाकिम सिंह व अफजल ने खेत में अबैध कब्जा होने की| वही तहसील वार एशोसियेशन के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार व रविनेश चन्द्र यादव ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से की|

जिलाधिकारी अफसरों पर पुराने मामले ना निपटाने को लेकर खफा दिखी| उन्होंने बिजली विभाग के अधिसाशी अभियंता ग्रामीण के पास 10 व पीओ डूंडा के पास 3 शिकायत लंबित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| इसके साथ ही जल्द सभी लंबित मामले निपटाने के कड़े निर्देश भी दिये| वही तहसील दिवस से गैर हाजिर आलू विकास अधिकारी नेपाल सिंह के गैरहाजिर होने पर वेतन रोंकने के आदेश जिलाधिकारी ने किये| एएसपी त्रिभुवन सिंह, एसडीएम सदर अजीत कुमार, तहसीलदार राजीव निगम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments