Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनौ व्यापारियों के खिलाफ विधुत चोरी का मुकदमा

नौ व्यापारियों के खिलाफ विधुत चोरी का मुकदमा

फर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद) बिजली विभाग ने अभियान चलाकर 9 व्यापारियों को बिधुत चोरी करते हुये पकड़ा| उनके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी|
अवर अभियंता सुजीत कुमार गिरी ने उपखंड अधिकारी शरद प्रताप सिंह के साथ विधुत चेकिंग अभियान चलाया| जिसमे मुरास कन्हैया निवासी हरीश कुमार, अरुण कुमार, श्याम सक्सेना, मिथुन बसु, विनय कुमार व अखिलेश कुमार , रंजना मेडिकल स्टोर, रणवीर सिंह, रामनरेश सिंह निवासी गैसिंगपुर, अबिचल सक्सेना निवासी मुरास कन्हैया को अपनी दुकानों में विधुत चोरी करते हुये पकड़ा|

जिसके बाद अवर अभियंता ने कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments