Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEलोहिया अस्पताल के बाहर छात्रा को फेंक गये कार सबार

लोहिया अस्पताल के बाहर छात्रा को फेंक गये कार सबार

फर्रुखाबाद: संदिग्ध हालत में गम्भीर रूप से जख्मी छात्रा को कार सबार लोहिया अस्पताल के गेट के सामने फेंककर फरार हो गये| उसे अस्पताल में भर्ती किया गया| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

थाना कमालगंज के एक ग्राम निवासी 20 वर्षीय छात्रा सुबह लगभग 11 बजे अपने घर से राशन लेने के लिये निकली थी| लेकिन वह घर नही पंहुची| परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की| दोपहर लगभग 1:o5 बजे एक कार पर सबार कुछ लोग आये और उसे लोहिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर छोड़कर फरार हो गये|

अस्पताल कर्मियों ने गम्भीर रूप से घायल व डरी हुई छात्रा को अस्पताल में भर्ती किया| डॉ० मनोज रतमेले ने उसका उपचार कर उसे महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया| छात्रा के पास मिले एक मोबाइल नम्बर से अस्पताल कर्मियों ने उसके परिजनों को सूचना दी| सूचना पर पिता व भाई अस्पताल पंहुचे| उन्होंने बताया की वह फतेहगढ़ के एक कालेज में एमए की छात्रा है| सूचना पर आवास विकास चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका भी जतायी है |

डॉ० मनोज रतमेले ने बताया की छात्रा के सिर व पैर में चोट लगी है| उसका महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के लिये भेज दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments