Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला जेल के बाहर बंदी रक्षकों में हाथापाई

जिला जेल के बाहर बंदी रक्षकों में हाथापाई

फर्रुखाबाद: किसी बात को लेकर जिला जेल गेट के बाहर दो बंदी रक्षकों में विवाद हो गया| अन्य बंदी रक्षको ने बीचबचाव कर मामले को रफादफा कर दिया|

फ़तेहगढ़ स्थित जिला जेल विवाद को लेकर आये दिन चर्चा में रहती है| कभी बंदियों का हंगामा, तो कभी कैदी का फरार होना आम बात है| इसी अव्यस्था के चलते शनिवार को जिला जेल के मुख्य गेट के निकट दो बंदी रक्षको आपस में उलझ गये| बताया जा रहा है कि दोनों में मारपीट भी हो गयी| बाद में अन्य बंदी रक्षको ने दोनों को अलग कर शांत कर दिया|

जिला जेल अधीक्षक ने पूरे मामले से इंकार किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments