Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEडोली के दो दिन बाद पिता के साथ उठी अर्थी

डोली के दो दिन बाद पिता के साथ उठी अर्थी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) दो दिन पूर्व जिस पीहर ने अपनी पुत्री के हाथ पीले कर ख़ुशी से ससुराल डोली में भेजा| दो दिन बाद उसी पिता की मौत की खबर सुनकर आयी नवविवाहिता पुत्री ने गम में जहर खाकर खुदखुशी कर ली| दोनों की चिता एक साथ जलायी गयी| नजारा देखे हर आदमी की आँखों में आंसू थे|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नीवकरोरी निवासी रमेश वाल्मीकि की पुत्री किरण की बारात फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वालटोली से 29 नवम्बर को आयी थी| उसी दिन रमेश की अचानक तबियत खराब हो गयी| जिससे उन्हें आवास-विकास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया| जंहा जादा तबियत खराब होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया| रमेश ने 30 नबम्बर की रात दम तोड़ दिया|

पिता की मौत की खबर मिलते ही नवविवाहिता उनकी पुत्री किरण भी अपने मायके 1 दिसम्बर को आ गयी| बीती रात रमेश का शव लगभग 3 बजे घर पंहुचा तो कोहराम मच गया| पिता की मौत के गम में किरण ने जहरीला पदार्थ खा लिया| गम्भीर हालत में किरण के चाचा सुनील उसे लेकर सुबह 7:30 बजे लोहिया अपस्ताल पंहुचे| जंहा उसका इलाज शुरू हुआ| उपचार के दौरान लगभग एक घंटे बाद किरण ने दम तोड़ दिया| डॉ० राज किशोर ने उसे मृत घोषित कर दिया| परिजन उसके शव को लेकर भी गाँव पंहुचे तो परिजनों पर तो गमो का पहाड़ टूट गया| बाद में परिजनों ने गाँव में ही दोनों की चिता बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments