फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस सहित एक दर्जन प्रत्याशी अपनी जमानत तक नही बचा सके| जिससे समाजवादी खेमे में पूर्व चेयरमैंन दमयन्ती की करारी हार को लेकर काफी मायूसी है| कांग्रेस के हाजी आधी मतगणना के दौरान ही मतगणना से चले गये थे|
फर्रुखाबाद में बीजेपी, कांग्रेस व सपा व बसपा के प्रत्याशियों सहित कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे| जिसमे बसपा प्रत्याशी वत्सला को रिकार्ड मत 50679 मत मिले| वही बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल तब किसी तरह से अपनी जमानत जप्त कराने से बाल-बाल बची जब सूबे के सीएम योगी खुद उनके लिये जनसभा कर गये| जिले के चार विधायक और एक सांसद ने पूरी ताकत झोंक दी|
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी दमयन्ती सिंह को 16619 मत मिले| जो कुल मतो का केबल 14.7 प्रतिशत ही है| जिससे उनकी जमानत जप्त हो गयी| कांग्रेस के हाजी अहमद अंसारी की जमानत पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद भी मुस्लिम इलाकों में जनसभा कर भी नही बचा सके| कुल मिलाकर दमयन्ती व अहमद अंसारी सहित कुल 12 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गयी|