Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा जिलाध्यक्ष की पत्नी को बीजेपी प्रत्याशी ने दो हजार मतो से...

सपा जिलाध्यक्ष की पत्नी को बीजेपी प्रत्याशी ने दो हजार मतो से हराया

फर्रुखाबाद: नगर पंचायत शमसाबाद में बीजेपी ने सपा जिलाध्यक्ष की पत्नी को करारी हार दी| जंहा पूर्व चेयरमैंन की माँ कृष्णा देवी ने 2091 मतो से मात दी |

सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी की पत्नी शैला फारुकी अध्यक्ष पद के लिये चुनाव मैदान में थी| उनका सीधा मुकाबला बीजेपी की कृष्णादेवी से था| मतगणना में बीजेपी की कृष्णा देवी को 7041, सपा की शैला फारुखी को 4950 मत, बसपा की इरसाद बी पत्नी इस्तीखार 2421, फरहा पत्नी जफर अहमद 2416, सीता देवी पत्नी हेमचन्द्र 762, रीना पत्नी संदीप सिंह 364, श्वेता पत्नी संदीप कुमार 291, अनु पत्नी सुनील 271, जरीन बेगम पत्नी जमील खां, 243, शहाना पत्नी इल्यास 237, बीना पत्नी शिवकुमार 152, गीता देवी पत्नी वीरपाल 58, आशमा बेगम पत्नी असलम 98 मत प्राप्त हुये|

Most Popular

Recent Comments