Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकंपिल में सपा प्रत्याशी उदयपाल की ऐतिहासिक जीत

कंपिल में सपा प्रत्याशी उदयपाल की ऐतिहासिक जीत

फर्रुखाबाद: कंपिल के पूर्व चेयरमैंन व सपा प्रत्याशी उदयपाल सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराकर जिले में सपा की शान में इजाफा कर दिया| बीजेपी से कोई प्रत्याशी ना होने से उदयपाल की जीत का अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था|

मतगणना में कंपिल के सपा प्रत्याशी उदयपाल यादव को 3743, कांग्रेस के रावेज खां को 840, विमला देवी पत्नी सीताराम 599, संतोष कुमार पुत्र हरीशंकर 333, बेंचेलाल पुत्र तुलसी राम 236 , नंद रामसिंह पुत्र पोखलाल 93, प्रदीप पुत्र कमला प्रसाद 54, बसपा के ब्रह्मानंद पुत्र फूल सिंह 48, विवेक पुत्र नवींन चन्द्र 32, उमाशंकर पुत्र रधुवर दयाल 22, राधाकृष्ण पुत्र सुन्दरलाल 18, राजन पुत्र वीरेन्द्र कुमार 18, राजेश कुमार पुत्र कामता प्रसाद 15, राजवती पत्नी दफेदार 14 मत ,शावेज खां पुत्र इतरत उल्ला 13 मत, सौरभ पुत्र हरीशंकर 7, आमना बेगम पत्नी कासिम अली 7,पुष्पा देवी पत्नी उमाशंकर 6, अरविन्द्र पुत्र सीताराम को 5 मत, धीरज कुमार पिता दामोदर दास 3, रविन्द्र पिता हरीशंकर 2, देवेन्द्र कुमार पुत्र रामसनेही को 2 मत प्राप्त हुये|

Most Popular

Recent Comments