Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजीत के लिये लाखो की मालाओं का होगा कारोबार

जीत के लिये लाखो की मालाओं का होगा कारोबार

फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव के लिये मतदान जारी है| अपने प्रत्याशियों के समर्थन में समर्थको ने स्वागत के लिये शहर में लाखो रूपये की माला पहले से बुक कर दी है| जैसे ही जीत का परिणाम आएगा जीते हुये प्रत्याशियों को फूल मालाओ से स्वागत करने की तैयारी है|

नगर में दर्जनों दुकानों पर मालियों से थोक में समर्थको ने माला बुक कर दी है| जिससे मालियों के चेहरे पर ख़ुशी है| जीजीआईसी मतगणना सेंटर के निकट माला बना रहे सतीश सैनी ने बताया की भगवान और प्रत्याशियों के लिये मालाओ का अलग-अलग रेट है| भगवान के लिये जो माला 10 रूपये से लेकर 15 रूपये की है| वह प्रत्याशी के लिये 50 रूपये से लेकर 101 रूपये की माला छोटी उपलब्ध है|

सतीश का कहना है की बड़ी दुकानों पर हजारो और लाखो रुपये की बुकिंग मालाओ की हुई है | जिसको बस अब जीत के बाद अध्यक्ष व सभासद के गले में डाला जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments