फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव की मतगणना निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में शुक्रवार को सुबह शुरू हो गयी| मतगणना में आने वाले परिमाणों को लेकर प्रत्याशियों के दिन की धडकनें बढ़ी रही | सघन तलाशी के बाद ही मतगणना अभिकर्ताओं को भीतर प्रवेश दिया गया|
फतेहगढ़ के जीजीआईसी मतगणना स्थल पर सुबह 7 बजे से ही फर्रुखाबाद، कमालगंज, मोहम्मदाबाद के लिये मतगणना अभिकर्ताओ का पंहुचना शुरू हो गया था| बनाये गये मुख्य गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये| सभी की संघंन तलाशी ली गयी| मुख्य गेट पर पुलिस व पीएसी का कड़ा पहरा लगाया गया| किस प्रत्याशी के किस्मत का ताला खुलेगा और किसके मायूसी हाथ लगेगी इसका अभी कुछ घंटे इंतजार करना पड़ेगा| जिलाधिकारी मोनिका रानी,सीडीओ अपूर्वा दुबे، एसपी मृगेंद्र सिंह ने पूरे मतगणना स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये|
वही सीओ कायमगंज नरेश कुमार، तहसीलदार गजेन्द्र सिंह की देखरेख में पितौरा स्थित आदर्श इंटर कालेज में मतगणना कायमगंज، शमसाबाद व कंपिल के लिये शुरू हो गयी है|