Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमतदाताओ को बांटी जा रही शराब पकड़ी

मतदाताओ को बांटी जा रही शराब पकड़ी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते दिन आईजी ने क्षेत्र के ग्राम रोहिला को अतिसवेदनशील बूथ बताया था | इसके बाद भी मतदाताओ को दारू बांटे जाने सूचना पर आबकारी व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से शराब बरामद कर मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया|

आबकारी टीम को सूचना मिली की रोहिला के जवाहर नगर में मतदातो को शराब बांटी जा रही है| सूचना मिलने पर आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने कोतवाली पुलिस से सम्पर्क किया| जिसके बाद फ़ोर्स ने जवाहर नगर में छापेमारी की| मौके से कृष्ण कान्त पुत्र सूरज सिंह यादव फरार हो गया| आबकारी टीम ने चार पेटी शराब को बरामद कर लिया| जिसमे तीन पेटी के भीतर 47 पैवे व एक पेटी के भीतर 30 पैवे बरामद हुये है|

आबकारी निरीक्षक ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments