Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछाता लगाकर लल्ला ने निकाला जुलूस

छाता लगाकर लल्ला ने निकाला जुलूस

फर्रुखाबाद: नगर पालिका फर्रुखाबाद के वार्ड 6 रामनगर के सभासद प्रत्याशी ने अपने जुलुस में अनोखा तरीका इजात किया| जिसमे उन्होंने छाता लगाया| जो आकर्षण का केंद्र रहा|

सभासद प्रत्याशी श्यामसुन्दर लल्ला ने अपने समर्थको के साथ मोहल्ला रेटगंज, तलैया फजल इमाम, मदारबाड़ी, काली देवी मंदिर, आईटीआई में जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया| जिसमे वह अपना चुनाव चिन्ह छाता लेकर घुमे| अपने समर्थको के साथ लल्ला ने घर दस्तक भी दी वही आशीर्वाद और स्वागत भी किये गये| प्रदीप चक्र, रामगोपाल, आशुतोष चतुर्वेदी, जेडी राजपूत, शिवम, सत्यम, सोनू, सानू, अभिषेक, भारत सिंह, विनोद वाल्मीकि, मुन्ना कुशवाह, पवन कुशवाह, पप्पू गुप्ता, छोटे गुप्ता, रन्नो देवी, पप्पी आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments