Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEआचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में न हो

आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में न हो

फर्रुखाबाद :कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव प्रचार की समय सीमा आज शाम पांच बजे समाप्त हो रही है। सामूहिक प्रचार, जुलूस, सार्वजनिक सभा,भोज आदि का आयोजन नहीं किया जायेगा| उन्होंने उड़नदस्तों को कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिये|

प्रेक्षक संजय कुमार ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। प्रेक्षक ने कहा की किसी प्रत्याशी के साथ भेदभाव की आवश्यकता नहीं है। लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में न हो। यह निर्देश सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट व समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को दिये| उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था व चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रखी जाएगा। पोलिंग पार्टी वापसी के दौरान संबंधित पुलिस बल साथ में ही आयेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पार्टियों के खान-पान की उचित व्यवस्था कराने एवं इस कार्य में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। वही प्रेक्षक ने मतदान कर्मियों की सुविधा को देखते हुये जिला प्रशासन को उनके लिए कंबल व बिस्तर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ बैठक के दौरान प्रेक्षक ने कहा कि 40 अति संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में 05692-234133 व 234271 के अलावा टोल-फ्री नंबर 18001805048 भी उपलब्ध है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments