Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयोगी की रैली का मिथलेश के रोड-शो में दिखा असर

योगी की रैली का मिथलेश के रोड-शो में दिखा असर

फर्रुखाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ के बीते दिन जिले में हुई चुनावी रैली का असर मिथलेश अग्रवाल के रोड-शो में नजर आया| शहर के मुख्य मार्गो से निकला रोड-शो फतेहगढ़ में समाप्त हुआ |
सपा प्रत्याशी दमयंती सिंह के जुलुस के बाद गुरुगांव देवी मन्दिर से भाजपा प्रत्याशी डॉ० मिथलेश अग्रवाल का जुलुस जय श्रीराम के नारों के साथ शुरू हुआ| एक गाड़ी पर प्रत्याशी के साथ सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, डॉo रजनी सरीन, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, विधायक कुलदीप गंगवार, मनोज अग्रवाल, भूदेव राजपूत ठा० वीरेन्द्र सिंह बैठे| संगठन के जिला प्रभारी श्रीकान्त पाठक, भास्कर दत्त द्विवेदी, विस्तारक संजीव द्विवेदी पीछे दूसरी गाड़ी पर बैठे|
वही प्रांशु दत्त द्विवेदी, भास्कर दत्त द्विवेदी, प्रत्याशी के पुत्र जय अग्रवाल,शैलेन्द्र सिंह राठौरने पैदल मोर्चा सम्भाला| रोड शो मुख्य बाजार से होता हुआ फतेहगढ़ में समाप्त हुआ| रोड -शो में योगी आदित्यनाथ की जनसभा का असर दिखा| रोड-शो में,रुपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शिवम दुबे, राघव दत्त मिश्रा, संजीव गुप्ता, भप्पू सोनी, विक्रांत अवस्थी, मुनीश मिश्रा, अंकित तिवारी,विकास दुबे आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments