Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशमा के लिये हिना ने बैलेट पेपर से मतदाताओ की समझाया

शमा के लिये हिना ने बैलेट पेपर से मतदाताओ की समझाया

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) सपा से नगर पंचायत की प्रत्याशी शमा बेगम ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया| वही उनकी चुनावी टीमो ने भी अपनी पूरी ताकत चुनावी मैदान में समीकरण बनने में लगा दी|

गुरुवार को शमा बेगम के समर्थन में फिर तेजी के साथ सुबह से ही नगर पंचायत के मोहल्लो में टीमें लग गयी| जिन्होंने जगह-जगह साइकिल चलायी और लोगो को पूर्व की सपा सरकार की योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी| वही शमा बेगम की पुत्र बधू हिना ने अपनी महिला टीम के साथ घर-घर दस्तक देकर लोगो की समस्या जानी और उसको बदलने की रणनीति भी बनायी| हिना ने बैलेट पेपर के नमूने से लोगो को मतदान के तरीके भी बताये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments