फर्रुखाबाद: दो भाजयुमो नेताओ पर सभासद का टिकट दिलाने के नाम पर पार्टी के सभासद प्रत्याशी ने अबैध बसूली करने का आरोप लगाया है|
फतेहगढ़ के एक वार्ड के सभासद ने एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर भाजयुमो नेता से प्रत्याशी के पुत्र ने जानपहचान की थी |भाजयुमो नेता के साथ उसका एक साथी और भी था| जिसने वादा किया की तुम्हे सभासद का प्रत्याशी पार्टी सिम्बल पर बना देंगे| टिकट मिलने के बाद आरोपी दोनों नेताओ ने उससे पहले 12 हजार फिर 6000 हजार रूपये जबरन बसूली कर ली| आरोपी आये दिन फोन पर धमकी दे रहे है|
जिसकी उनके पास आडियो रिकार्डिंग भी है|| पीड़ित ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर एसपी से शिकायत की| एसपी ने जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है|
बीजेपी सभासद प्रत्याशी से टिकट के नाम पर बसूली का आरोप
RELATED ARTICLES