Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयोगी की सभा में प्यास से परेशान समर्थक बेहोश

योगी की सभा में प्यास से परेशान समर्थक बेहोश

फर्रुखाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ के की जनसभा में एक समर्थक प्यास के कारण अचानक बेहोश हो गया| जिससे सभा स्थल पर भगदड मच गयी|
जिस समय सीएम योगी के आने में कुछ देर रह गयी थी| भीड़ भी जिंदाबाद के नारे बुलंद कर रही थी तभी अचानक थाना नवाबगंज के ग्राम नगलाबीज निवासी 55 वर्षीय रामदास अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गये| जिससे अचानक भीड़ में भगदड़ मच गयी| पुलिस कर्मी भगदड़ देख मौके पर आ गये|
आनन-फानन में पुलिस और उनके साथियों ने उसे लेकर सभा से बाहर आये और उसे पानी पिलाया| रामदास ने बताया की प्यास अधिक लगने के कारण बेहोश हो गये थे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments