फर्रुखाबाद: सीएम् योगी के मंच पर व हैलीपैड पर बीजेपी नेताओ की मौजूदगी को लेकर देर रात तक माथा पच्ची चलती रही| जिसके बाद देर रात लगभग 27 नेताओ के नाम मंच पर व 20 नेताओ के नाम हैलीपैड के लिये चयनित हुये| देर रात तक रूठने मनाने का कार्य चलता रहा|
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम के मंच पर जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,सांसद मुकेश राजपूत,विधायक मेजर सुनील दत्त, अमर सिंह खटिक, सुशील शाक्य, नागेन्द्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, नगर निकाय चुनाव के जिला प्रभारी बनबारी लाल दोहरे, डॉ० रजनी सरीन, प्रांशु दत्त द्विवेदी, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, भूदेव सिंह राजपूत, विमल कटियार, शैलेन्द्र शुक्ला, रुपेश गुप्ता, प्रदीप सक्सेना, जिला संगठन के प्रभारी श्रीकान्त पाठक, शैलेन्द्र सिंह राठौर, कैलाश चन्द्र वाथम, नगर फर्रुखाबाद की प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल, कायमगंज से सुनील चक, मोहम्मदाबाद से ब्रजेश दुबे, शमसाबाद से कृष्णा देवी, कमालगंज से प्रीती महेश्वरी,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, अनुज अग्रवाल, विस्तारक संजीव द्विवेदी सहित 27 लोगो को मंच पर जगह मिली है|
मोहन व विजय गुप्ता सहित 20 हैलीपैड पर करेंगे सीएम योगी का स्वागत
वही सभा स्थल से कुछ दूरी पर बने सीएम के हैलीपैड पर उनका स्बागत करने के लिये भास्कर दत्त द्विवेदी, वीरेन्द्र कठेरिया, हिमांशु गुप्ता,डॉ० अरविन्द गुप्ता, डॉ०प्रभात अवस्थी,वीरेन्द्र राठौर,रामवीर शुक्ला, रामप्रकाश राजपूत, प्रदीप सिंह, ओमकरण राजपूत, सुरेन्द्र कठेरिया, गेंदालाल पाल, अजीत महाजन, ममता सक्सेना, संजीव गुप्ता व योगेश तिवारी का नाम जिला कार्यकारणी ने तय किया है|
खास खबर: देखे सीएम के मंच व हैलीपैड पर किस-किस को मिली जगह
RELATED ARTICLES