Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंच सजा,जिले को योगी का इंतजार

मंच सजा,जिले को योगी का इंतजार

फर्रुखाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा पूरी तरह तैयार हो गयी| पांडाल व कुर्सी भी तैयार है| दो घंटे के बाद सभा पर भीड़ जुटने लगेगी| जनपद के लोगो को बस अब सीएम का इंतजार है|

शहर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में सीएम का सियासी मंच तैयार है| जंहा दोपहर एक बजे सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे| इसी जनसभा में ही नगर निकाय चुनाव में निर्णायक स्थित तय होने की सम्भावना है| वही सभी नगर पंचायत व नगर पालिका के प्रत्याशियों के सियासी समीकरण बदलने के भी आसार है| मुख्य रूप से पार्टी की कोशिश है कि नगर पालिका फर्रुखाबाद की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल के चुनाव को किसी भी हालत में जीत दर्ज कराना|

शहर के बीच सीएम की जनसभा नगर निकाय चुनाव के समीकरण बदलने का प्रयास होगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments