Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचुनावी हलचल: महादेव नगर में दौड़ी रामजी की कार

चुनावी हलचल: महादेव नगर में दौड़ी रामजी की कार

फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद के मतदान की तारीख करीब आते ही सियासत के गलियों के साथ ही साथ वार्ड की गलियों में कार को रामजी मिश्रा के समर्थक ने रफ्तार दी|
बुधवार को वार्ड नम्वर 37 महादेव नगर के प्रत्याशी पूर्व सभासद अजीत मिश्रा उर्फ़ रामजी मिश्रा के समर्थको ने प्रत्याशी को साथ लेकर महादेव नगर, कूंचा भवानी दास, चिलपुरा, नाला सिम्त सुमाल, छत्ता दलपत राय, नबाब दिलावर जंग, ब्रह्मपुरी,पलरिया में सघन जनसम्पर्क कर कार की रफ्तार बढायी| राम जी ने घर-घर व दर-दर दस्तक देकर लोगो से वोट की अपील की| रामजी ने कहा की वार्ड का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है| अभी तक मोहल्ले में जो विकास कार्य होने है उन्हें आगमी पंचवर्षीय योजना में विकास की गंगा से जोड़ दिया जायेगा| मट्टू मिश्रा, राहुल गुप्ता, भरत तिवारी, रजत तिवारी, भोला, प्रांशु यादव, आशू यादव, हनी अवस्थी, शिवा वाथम, जितेन्द्र तिवारी, मोहन दुबे, अमन अग्रवाल, उमा शंकर गुप्ता, गोपाल दुबे,संटू मिश्रा व किरन रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments