Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम योगी के सियासी मंच पर दो दर्जन नेताओ को जगह

सीएम योगी के सियासी मंच पर दो दर्जन नेताओ को जगह

फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव की सियासत गर्म करने आ रहे सूबे के सीएम योगी आदित्य नाथ जनपद में सियासी जनसभा के मंच पर बैठने के लिये लगभग दो दर्जन नेताओ को जगह दिये जाने पर लगभग मोहर पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने लगा दी है| वही नामो को लेकर देर रात तक मंथन चलने की सम्भावना है|
शहर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में गुरुवार को दोपहर 1 बजे से होने वाली जनसभा को लेकर मंच व पांडाल लगभग तैयार हो गया है| लेकिन उस पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठने वालो की संख्या तो दो दर्जन की तय कर दी गयी | जिसमे पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह राठौर, अमर सिंह खटिक, सुशील शाक्य के साथ ही साथ संगठन के जिला प्रभारी श्रीकान्त पाठक, निकाय चुनाव के जिला प्रभारी पूर्व विधायक बनबारी लाल दोहरे, शैलेन्द सिंह राठौर, नगर पालिका फर्रुखाबाद की प्रत्याशी मिथेलश अग्रवाल के साथ ही अन्य सभी नगर पंचायत व् पालिका के बीजेपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम तय हो गये है| वही चारो महामंत्रियों के मंच पर बैठने को लेकर अभी फैसला नही हो पाया है| वही सूत्रों के हबाले से मिली खबर के अनुसार मंच पर नाम ना होने की खबर मिलते ही कुछ नेताओ ने विरोध दर्ज कराया|

नेताओ के विरोध के बाद जिला कमेटी पुन: तैयार सूची में बदलाब कर रही है| जिससे सभी को संतुष्ट किया जा सके| लेकिन अंदर खाने के सूत्रों का कहना है की एक नेता ने मंच पर नाम ना होने से खफा होकर इस्तीफे तक की चेतावनी दे डाली| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने जेएनआई को फोन पर बताया की अभी कुछ नाम तय होने है उन पर विचार चल रहा है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments