Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा प्रत्याशी ने किया तूफानी जनसम्पर्क

सपा प्रत्याशी ने किया तूफानी जनसम्पर्क

फर्रुखाबाद:(कंपिल) सपा समर्थित प्रत्याशी उदयपाल सिंह यादव ने बुधवार को सघन जनसम्पर्क कर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की योजनाओ के विषय में जनता को अवगत कराया | साथ ही उनसे वोट की अपील की |

सपा के सिम्बल को लेकर चुनावी दंगल में कूदे पूर्व चेयर मैंन उदय पाल यादव सभी वर्गों के मतदाताओ के मतदाताओ को रिझाने का प्रयास कर रहे है| बुधवार को उदय पाल का जगह-जगह फूल मालाओ से स्वागत किया गया| पूर्व चेयरमैंन ने अपने समर्थको के साथ जन संपर्क से लेकर नुक्कड सभा मे लोगो से सीधा संपर्क कर वोट मांगें|उदय पाल ने कहा की बरिष्ठ व सम्मानित लोगो को हमेशा साथ रखा| जनता को विकास के नाम पर मुंह नही ताकना पड़ा| उन्होंने कपिल का ऐतिहासिक विकास कराया| नागासैयद रोड मोहल्ले में नुक्कड सभा के दौरान उनका फूल ,मालाओ से स्वागत हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments