Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबीमारी से पीड़ित ग्रामीण ने काली नदी में लगायी छलांग

बीमारी से पीड़ित ग्रामीण ने काली नदी में लगायी छलांग

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते काफी समय से दिमागी बीमारी से पीड़ित ग्रामीण ने काली नदी पुल से छलांग लगा दी| जिसकी गोताखोर व पुलिस बीते कई घंटो से तलाश कर रहे है लेकिन कोई पता अभी खबर लिखे जाने तक नही चला |

थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया नगला निवासी 40 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामस्वरूप जाटव बीते काफी दिनों से दिमागी बीमारी का शिकार हो गया था| उसका कानपुर से इलाज भी चल रहा था| लेंकिन वह परेशान रहता था| परिजनों ने जेएनआई टीम को बताया की सुबह लगभग 7 बजे राजकुमार अपनी पत्नी उर्मिला से गेंहू का बीज लेने की बात कहकर घर से चला गया| उसने खुदागंज काली नदी पुल से छलांग लगा दी | कुछ राहगीरों ने घटना की जानकारी खुदागंज चौकी पुलिस को दी|

सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और कस्बे की आजाद नगर मोहल्ले से गोताखोर तौफीक की टीम को मौके पर बुलाया| गोताखोर सुबह से लगातार राजकुमार को नदी में खोज रहे है| लेकिन उसका कोई पता नही चला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments